महाराष्ट्र: फडणवीस ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर वर्षा प्रभावित किसानों के लिए मदद मांगी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर उनसे राज्य में हाल में हुई भारी बारिश से प्रभावित किसानों की मदद करने का आग्रह किया।
![]() महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात |
फडणवीस ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और उन्हें भारी बारिश के बाद राज्य की स्थिति से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार से इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजने को कहा है, जिस पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।”
फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र में किसानों की कर्जमाफी की बात कही गई है और सरकार का ध्यान इसे अधिक प्रभावी बनाने पर है।
फडणवीस ने कहा, “हम घोषणापत्र में किए गए कर्जमाफी के वादे को जरूर पूरा करेंगे। इस संबंध में एक समिति गठित की गई है, जो कर्जमाफी पर फैसला लेगी। कर्जमाफी बार-बार नहीं की जा सकती, इसलिए हमारा ध्यान इस बात पर रहेगा कि इसे और प्रभावी कैसे बनाया जाए।”
उन्होंने कहा कि खरीफ फसल के लिए लिए गए कर्ज अगले साल चुकाने होंगे।
| Tweet![]() |