एप्पल ने मंगलवार को बेंगलुरु में अपना पहला खुदरा स्टोर खोला। यह कंपनी का दक्षिण भारत में पहला और देश में तीसरा स्टोर है।

|
कंपनी ने बयान में कहा कि 'एप्पल हेब्ब्ल' नाम का यह स्टोर ग्राहकों को एप्पल उत्पादों, सेवाओं और सहायता की पूरी श्रृंखला के साथ ही नि:शुल्क ‘टुडे एट एप्पल’ सत्र की सुविधा भी देगा। इस सत्र की मदद से उपयोगकर्ताओं को अपने उपकरणों का अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
एप्पल ने अपने ऑनलाइन मंच के अलावा मुंबई में अपना पहला भारतीय स्टोर ‘एप्पल बीकेसी’ खोला था। उसके बाद दिल्ली में ‘एप्पल साकेत’ की शुरुआत हुई।
एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (खुदरा और जनसमूह) डिएड्रे ओ'ब्रायन ने कहा, ‘‘हमें एप्पल हेब्बल खोलकर खुशी हो रही है, जो बेंगलुरु की नवाचार की भावना का जश्न मनाने वाला एक सामुदायिक केंद्र है।’’
ओ'ब्रायन ने आगे कहा, ‘‘हम यहां लोगों से जुड़ने और उन्हें एप्पल के साथ मिलकर अद्भुत चीजें बनाने में सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं। हम भारतीय ग्राहकों तक एप्पल के अनुभव पहुंचाते रहने के लिए उत्साहित हैं, जो अपनी रचनात्मकता और जुनून से हमें प्रेरित करते हैं।’’
एप्पल हेब्बल में ग्राहक नए उत्पादों का आनंद ले सकते हैं, जिनमें आईफोन 16, एम4 चिप से संचालित मैकबुक प्रो, एप्पल पेंसिल प्रो के साथ आईपैड एयर, एप्पल वॉच सीरिज 10, एयरपॉड 4 और एयरटैग शामिल हैं।
स्टोर के 70 सदस्य भारत के 15 राज्यों से हैं और ग्राहकों को व्यक्तिगत सुझाव देने, आईओएस को अपनाने, वित्तपोषण के विकल्पों के बारे में मदद करने के लिए प्रशिक्षित हैं।
एप्पल ने कहा कि नया स्टोर 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा से संचालित है।
| | |
 |