Maratha Reservation Protest: CSMT से हटाए गए मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारी

Last Updated 02 Sep 2025 03:31:00 PM IST

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में जरांगे का अनशन मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी है। उनके साथ हजारों समर्थक भी राज्य की राजधानी में डटे हुए हैं।


जरांगे ने मराठा प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि सरकार उनकी आरक्षण की मांग स्वीकार करे और मराठों को कुनबी (अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल एक कृषि प्रधान जाति) के रूप में मान्यता देते हुए एक सरकारी आदेश जारी करे, जिससे कि वे सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण के पात्र बन सकें।

आजाद मैदान में अपने आंदोलन के पांचवें दिन 43 वर्षीय आरक्षण कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘मैं सरकार से बातचीत के लिए तैयार हूं।’’

उन्होंने चेतावनी दी, ‘‘अगर आपने ऐसा किया तो मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं। जब तक मेरी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, मैं यहां से नहीं जाऊंगा। अगर आप हमें गिरफ्तार करने या मुंबई से बेदखल करने की कोशिश करेंगे, तो यह आपके लिए ठीक नहीं होगा।’’

सीएसएमटी से हटाए गए मराठा आरक्षण प्रदर्शनकारी 

इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) परिसर से हटा दिया, जहां वे पिछले चार दिनों से जमा थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह कदम मुंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश के बाद उठाया गया है जिसमें आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे और उनके समर्थकों को अपराह्न तीन बजे तक पास के आजाद मैदान को खाली करने का निर्देश दिया गया था।

जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दक्षिण मुंबई के सबसे व्यस्त सीएसएमटी स्टेशन पर दंगा नियंत्रण बल के 60 जवानों सहित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों को तैनात किया गया है।

मराठा आरक्षण आंदोलनकारी पिछले चार दिनों से सीएसएमटी में डेरा डाले हुए हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है।

जीआरपी अधिकारी सीएसएमटी के कॉनकोर्स और प्लेटफार्म पर माइक्रोफोन के माध्यम से लगातार घोषणाएं कर रहे हैं और प्रदर्शनकारियों से स्टेशन परिसर खाली करने का अनुरोध कर रहे हैं। अधिकारी उन्हें प्लेटफार्मों पर बैठने से भी रोक रहे हैं।

मराठा समुदाय के कुछ नेता लोकल ट्रेन से आने वाले नए प्रदर्शनकारियों से भी स्टेशन परिसर खाली करने का अनुरोध कर रहे हैं।

सीएसएमटी उपनगरीय कॉनकोर्स और प्लेटफार्म से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है।

 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment