UP: हापुड़ में कार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
Last Updated 02 Sep 2025 09:58:25 AM IST
उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में एक कार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() |
पुलिस ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार ने सोमवार देर शाम एक स्कूटी और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस घटना में स्कूटी सवार आलिम और मोटरसाइकिल सवार सचिन तथा उमेश नामक युवकों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कार चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।
| Tweet![]() |