भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती बीजू जनता दल (BJD) प्रमुख एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हालत अब ‘‘स्थिर’’ है और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
पटनायक को रविवार को शरीर में पानी की कमी के कारण भुवनेश्वर के ‘एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर’ में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के सूत्र ने बताया, ‘‘नवीन जी की हालत अब स्थिर है और उन्हें आज छुट्टी दी जा सकती है।’’
निजी अस्पताल द्वारा रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि 78 वर्षीय पटनायक पर इलाज का ‘‘अच्छा असर’’ हो रहा है और उनकी हालत में ‘‘सुधार’’ हो रहा है।
बीजद उपाध्यक्ष संजय दास बर्मा ने कहा, ‘‘पटनायक की हालत अब स्थिर है और वह निर्जलीकरण की समस्या से उबर चुके हैं।’’
बीजद नेताओं ने बताया कि विधानसभा में विपक्ष के नेता पटनायक ने शनिवार रात बेचैनी की शिकायत की और कुछ चिकित्सक जांच के लिए उनके आवास ‘नवीन निवास’ पहुंचे थे।
ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पटनायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की