Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी ने औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना कर की दूसरे दिन यात्रा की शुरुआत

Last Updated 18 Aug 2025 11:27:46 AM IST

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने अपनी यात्रा औरंगाबाद जिले के देवकुंड स्थित भगवान भास्कर के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू की।


राहुल गांधी सुबह महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ देवकुंड पहुंचे और भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की तथा देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

राहुल गांधी के पूजा अर्चना करने की तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए बिहार कांग्रेस ने लिखा, "औरंगाबाद के देवकुंड में ऊर्जा एवं शक्ति के अनंत स्रोत भगवान भास्कर के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में जननायक नेता विपक्ष राहुल गांधी और इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने देवकुंड सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर, देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।"

राहुल के साथ तेजस्वी यादव भी थे। राहुल मंगलवार शाम अपनी यात्रा के क्रम में बिहार के औरंगाबाद जिले पहुंचे थे। 'वोटर अधिकार यात्रा' का उद्देश्य देश के नागरिकों को वोटिंग अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। यहां लोगों को संबोधित करने के बाद वे बभंडी मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।

पहले दिन उनकी यात्रा 60 किलोमीटर चली थी। यात्रा के दूसरे दिन वे गुरारू बागड़िहा मोड़ होते हुए गया पहुंचेंगे। वे आज गेवाल बिगहा के खलीस पार्क के पास सभा को संबोधित करेंगे और रसलपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा कल बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' की शुरुआत की थी, 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 का पूरा सफर होगा और एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा। 

समयलाइव डेस्क
औरंगाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment