लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक गुर्गा पंजाब में गिरफ्तार, हरिद्वार में होटल व्यापारी पर चलाई थी गोलियां

Last Updated 08 Jul 2025 01:12:53 PM IST

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक कथित अहम सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि फगवाड़ा (जिला कपूरथला) निवासी हिमांशु सूद दुबई में रह रहे नमित शर्मा के इशारों पर काम कर रहा था। नमित शर्मा, गैंगस्टर बिश्नोई का करीबी सहयोगी बताया जाता है।

यादव ने बताया कि हिमांशु सूद के पास से तीन पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए गए हैं।

डीजीपी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हाल में, हिमांशु सूद ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नमित शर्मा के निर्देश पर हरिद्वार में एक होटल मालिक पर गोलीबारी की थी। उसे मध्यप्रदेश और कपूरथला में दो अन्य लोगों को निशाना बनाने का भी काम सौंपा गया था।’’

उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इस लक्षित हत्या मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया और जनसुरक्षा से संबंधित एक गंभीर खतरे को टाल दिया।

डीजीपी ने कहा कि गिरोहों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के खिलाफ चल रहे अभियान में यह गिरफ्तारी एक और बड़ी सफलता है।

उन्होंने बताया, ‘‘ दो पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए गए है।’’

पुलिस के अनुसार, अमृतसर स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि अन्य साथियों की पहचान करने और गिरोह की और गतिविधियों तथा अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment