तेलंगाना में जबरन वसूली के मामले में BRS MLA कौशिक रेड्डी गिरफ्तार

Last Updated 21 Jun 2025 12:02:06 PM IST

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक पदी कौशिक रेड्डी को वारंगल पुलिस ने शनिवार तड़के कथित जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।


तेलंगाना में जबरन वसूली के मामले में BRS MLA कौशिक रेड्डी गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुजूराबाद से विधायक रेड्डी को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और वारंगल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि कौशिक रेड्डी ने एक खदान मालिक को धमकाया और उससे 25 लाख रुपये लिए तथा 50 लाख रुपये और मांगे। इस आरोप के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि कौशिक रेड्डी के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की ‘‘अवैध गतिविधियों’’ और मंत्रियों तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेताओं के भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर सवाल उठाया है।

रामा राव ने विधायक की बिना शर्त रिहाई की मांग की।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment