हिमंत विश्व शर्मा ने राहुल गांधी से राजनयिक संपर्क के लिए कांग्रेस की टीम से ‘असम के सांसद’ को हटाने का किया आग्रह

Last Updated 18 May 2025 07:06:00 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आग्रह किया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों की खातिर कांग्रेस द्वारा नामित चार सांसदों की सूची से राज्य के सांसद का नाम हटा दिया जाए।


असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कांग्रेस नेताओं की सूची को ‘रिपोस्ट’ करते हुए शर्मा ने कहा कि “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में” असम से सांसद को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

इस पर पलटवार करते हुए गौरव गोगोई ने शर्मा से कहा कि उनके पास जो भी सबूत हैं, वह उन्हें सार्वजनिक करें।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सूची में नामित सांसदों में से एक (असम से) ने पाकिस्तान में अपने लंबे प्रवास से इनकार नहीं किया है - कथित तौर पर दो सप्ताह तक - और विश्वसनीय दस्तावेजों से पता चलता है कि उनकी पत्नी भारत में काम करते हुए पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन ले रही थीं।”

उन्होंने यह भी कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और दलगत राजनीति से परे, मैं विपक्ष के नेता राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि वे उन्हें ऐसे संवेदनशील और रणनीतिक कार्य में शामिल न करें।”

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से पाक प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखने के लिये चार नेताओं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई, राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन और लोकसभा सदस्य अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को नामित किया गया है।

गोगोई ने शर्मा से उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने को कहा।

शर्मा के इस दावे पर कि गोगोई के कथित पाकिस्तानी संबंधों के बारे में सबूत 10 सितंबर तक सामने आ जाएंगे, उन्होंने कहा, ‘‘सितंबर तक इंतजार क्यों? निश्चित तौर पर वह कुछ सबूतों के आधार पर बोल रहे होंगे। वह उन्हें अभी दे सकते हैं और सितंबर में अंतिम सबूत दे सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम (पाकिस्तान) गए थे, तो हम कब गए थे - कम से कम वह ये तो बताएं। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि क्या भाजपा से कोई गया था या नहीं, या क्या केवल कांग्रेस ही थी।’’

गोगोई ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि वे इस बात का सबूत दें कि भाजपा के किसी भी व्यक्ति का पाकिस्तान के साथ कोई कारोबारी लेन-देन नहीं है या उसने पाकिस्तानी नागरिकों से शादी नहीं की है।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अपने अब तक के आरोपों का आधार बताना चाहिए। मुझे कोई समस्या नहीं है। हम भी जानना चाहते हैं। मुझे तथ्य पता है और इसलिए मैं प्रतिक्रिया नहीं दे रहा हूं।’’
गोगोई ने यह भी सवाल किया कि अगर वह वास्तव में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं तो केंद्र चुप क्यों है।

शर्मा, गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के माध्यम से उनके कथित पाकिस्तानी संबंधों को लेकर आरोप लगाते रहे हैं।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment