Cyclone Fengal Update : पुडुचेरी के तट पर पहुंचा चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’

Last Updated 01 Dec 2024 07:35:04 AM IST

चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने पुडुचेरी के निकट दस्तक दे दी है और इसे तट को पूरी तरह पार करने में लगभग चार घंटे का समय लग सकता है।


चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’

आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने आंकड़ों और अवलोकन का हवाला देते हुए बताया, चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 30 नवम्बर को शाम करीब 5:30 बजे शुरू हुई।

चक्रवात ने किस जगह दस्तक दी है, इस बारे में उन्होंने बताया कि यह ‘पुडुचेरी क्षेत्र’ के करीब है।

तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ के परिणामस्वरूप तेज हवाएं चलने और भारी बारिश के कारण शनिवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन रोक दिया गया।  सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए। भारी बारिश के कारण हवाईअड्डे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए।

जबकि आंध्र प्रदेश के एसपीएसआर-नेल्लोर, तिरुपति और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।

चक्रवात फेंगल के कारण दक्षिण तटीय इलाके में एक दो स्थानों पर और रायलसीमा में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आपदा प्रबंधन अधिकारियों, जिला कलेक्टरों और संबंधित विभागों के साथ बारिश की स्थिति की समीक्षा की।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment