Reasi Bus Attack : जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी जाते श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, नौ की मौत, 33 घायल
Reasi Bus Attack : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर गोलीबारी की, जिससे बस खाई में जा गिरी। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
![]() जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी जाते श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला |
Reasi Bus Attack : बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर हमला हुआ और 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में गिर गई।
Reasi Bus Attack : रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोड़ी से कटरा के लिए रवाना हुई बस पर गोलीबारी की। चालक ने वाहन से नियंतण्रखो दिया और बस खाई में गिर गई।’
Reasi Bus Attack : शर्मा ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है तथा 33 अन्य घायल हुए हैं।
Reasi Bus Attack : उन्होंने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘मृतकों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश के हैं।’ स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद की।
Reasi Bus Attack : प्रत्यक्षदर्शियों ने हमले के बारे में भयावह विवरण साझा किए। व्यक्ति ने बताया कि कैसे बस पर 25 से 30 गोलियां चलाई गईं, उसके बाद बस खाई में गिर गई।
Reasi Bus Attack : एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था।
Reasi Bus Attack : तेरयाथ के अस्पताल में भर्ती बनारस के घायल तीर्थयात्री ने बताया, ‘हमें शाम चार बजे निकलना था, लेकिन बस शाम साढ़े पांच बजे निकली और अचानक बस पर गोलीबारी की गई।’
| Tweet![]() |