Arunachal Pradesh Assembly Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की लगातार तीसरी जीत

Last Updated 02 Jun 2024 01:01:28 PM IST

Arunachal Pradesh Assembly Election Result 2024: अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा सीट में से 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है।


अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार बननी तय

बता दें कि भाजपा 60 सदस्यीय विधानसभा की 10 सीटों पर पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। इसके अलावा कुल मिलाकर 46 उसके खाते में आ चुकी है। और बहुमत हासिल कर लिया है।

लुमला, चयांगताजो, सेप्पा (ईस्ट), पालिन, कोलोरियांग, दापोरिजो, रागा, दुमपोरिजो, अलांग (वेस्ट), दाम्बुक, तेजू, चांगलॉन्ग (साउथ), चांगलॉन्ग (नॉर्थ), नामसांग, खोंसा (वेस्ट), बोर्दुरिया-बोगापानी और पोंगचाऊ-वक्का सीटों पर उसके उम्मीदवारों को विजयी घोषित किया गया है।

भाजपा उम्मीदवारों के 10 सीटों पर निर्विरोध चुने जाने के बाद राज्य की शेष 50 विधानसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।

निर्विरोध चुने जाने वालों में मुक्तो सीट से मुख्यमंत्री पेमा खांडू, चौखम से उप मुख्यमंत्री चौना मीन, ईटानगर से पार्टी के वरिष्ठ नेता टेकी कासो, टलीहा से न्यातो दुकम और रोइंग सीट से मुचू मिथी शामिल हैं।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आज 2 जून को समाप्त हो रहा है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह छह बजे सभी 24 केंद्रों पर एक साथ शुरू हुई। पोस्टल बैलट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई।

राज्य की 50 विधानसभा सीटों पर 133 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि दो लोकसभा सीटों पर 14 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।

दोनों लोकसभा सीटों के लिए मतों की गणना 4 जून को देश की अन्य लोकसभा सीटों के साथ ही होगी।

आईएएनएस
ईटानगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment