बंगाल सरकार ने केंद्र से की मुख्य सचिव के सेवा विस्तार की मांग

Last Updated 09 Apr 2024 03:27:10 PM IST

पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका के सेवा के विस्तार का अनुरोध किया है। गोपालिका आगामी लोकसभा चुनाव के पूरा होने से पहले सेवानिवृत्त होने वाले हैं। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।


मुख्य सचिव बीपी गोपालिका

मुख्य सचिव गोपालिका 31 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव का आखिरी और सातवां चरण एक जून को है और मतगणना चार जून को होगी।

इसका मतलब यह है कि चुनाव प्रक्रिया और मतगणना पूरी होने से पहले ही मुख्य सचिव सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

इसलिए ऐसेे हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से उनका सेेवा विस्तार मांगा गया है।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने गोपालिका के पूर्ववर्ती एचके द्विवेदी के कार्यकाल के विस्तार की भी मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी। द्विवेदी को छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

राज्य सचिवालय के सूत्रों ने कहा कि इस बार मामला थोड़ा जटिल है, क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू है और भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की सहमति के बिना सेवा विस्तार संभव नहीं होगा।

दूसरा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) सुवेंदु अधिकारी ने पहले ही ईसीआई से चुनाव प्रक्रिया पूरी होने से पहले मुख्य सचिव के रूप में बीपी गोपालिका को बदलने का अनुरोध किया है।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment