BJP अध्यक्ष ने ममता को लिखा पत्र, 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी की मांग

Last Updated 19 Jan 2024 01:15:51 PM IST

भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर बंगाल में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है।


बंगाली में लिखे पत्र में, जिसकी एक कॉपी आईएएनएस के पास उपलब्ध है, मजूमदार ने मुख्यमंत्री से राज्य सरकार की ओर से निजी कार्यालयों को आधिकारिक अनुरोध भेजने का भी अनुरोध किया ताकि वे भी उस दिन छुट्टियों की घोषणा कर सकें।

उन्होंने विशेष रूप से स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों के लिए छुट्टियां सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है ताकि नई पीढ़ी को देश की समृद्ध विरासत का पता लग सके।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''आप पहले ही पश्चिम बंगाल में कई लोकप्रिय धार्मिक त्योहारों को सार्वजनिक अवकाश के दायरे में शामिल कर चुके हैं। इसलिए मेरा आपसे अनुरोध है कि इस दिन को विशेष अवकाश घोषित करने में अपने अधिकार का उपयोग करें।''

मजूमदार ने अपने पत्र में यह भी बताया कि राम मंदिर के उद्घाटन में पश्चिम बंगाल का योगदान बहुत बड़ा है।

उन्होंने कहा, "इस उद्घाटन के पीछे राज्य के लाखों लोगों ने आंदोलन और पहल में भाग लिया है।"

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment