वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में दिखेंगे रक्षा मंत्रालय के डिफेंस इनोवेशन

Last Updated 07 Jan 2024 09:13:25 PM IST

रक्षा नवाचार संगठन (आईडैक्स-डीआईओ) 10 से 12 जनवरी, 2024 तक वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, शिखर सम्मेलन के विषय 'गेटवे टू द फ्यूचर' के आधार पर एक आईडैक्स मंडप स्थापित किया जा रहा है। इसमें आईडैक्स मानव रहित समाधान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में भविष्य की तकनीकों का प्रदर्शन करेगा।


रक्षा मंत्रालय

मंत्रालय का कहना है कि वैश्विक शिखर सम्मेलन के दौरान आईडैक्स के प्रमुख रक्षा स्टार्टअप वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में अपने अत्याधुनिक समाधान प्रदर्शित करेंगे। ट्रेड शो 'टेकेड और ‘विध्वसंक’ डिसरप्टिव टेक्नोलॉजीज' का प्रदर्शन करेगा। इस दौरान डिजिटल इंडिया स्टैक और उद्योग 4.0, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग सहित उभरती प्रौद्योगिकियों पर जोर दिया जाएगा। आईडैक्स नई साझेदारियों और सहयोगों की खोज करने, उद्योग जगत के नेताओं, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ सामूहिक रूप से भविष्य की परि‍कल्पना और गुजरात और उससे आगे के जीवंत आर्थिक परिदृश्य में योगदान देने के लिए भी तत्पर रहेगा।

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, आईडैक्स (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार) रक्षा मंत्रालय की प्रमुख योजना है, जो 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई। योजना का उद्देश्य स्टार्टअप, इनोवेटर्स, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, इनक्यूबेटर और शिक्षाविदो में सहयोग के माध्यम से रक्षा और एयरोस्पेस में भविष्य में अपनाने की महत्वपूर्ण संभावनाओं के साथ अनुसंधान एवं विकास के लिए अनुदान और सहायता प्रदान करना है। यह इस समय लगभग 400 से अधिक स्टार्टअप और एमएसएमई के साथ जुड़ा हुआ है। अब तक 2000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 31 वस्तुओं की खरीद की जा चुकी है। रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में गेम-चेंजर के रूप में पहचाने जाने वाले आईडैक्स को रक्षा क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment