Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी, हरियाणा दौरे पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा

Last Updated 06 Jan 2024 11:18:06 AM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है। आगामी चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा दौरे पर हैं।


लोकसभा चुनाव की तैयारी, हरियाणा दौरे पर नड्डा (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को हरियाणा के दौरे पर रहेंगे, जहां वो रोड शो कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास करेंगे, तो वहीं पार्टी नेताओं संग बैठक कर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर आगामी रणनीति को लेकर दिशानिर्देश भी देंगे।

नड्डा शनिवार को हरियाणा के पंचकुला में सेक्टर-2 से लेकर बेल्ला विस्टा चौक तक रोड शो करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे। दरअसल, 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा और दुष्यंत चौटाला जैसे कद्दावर नेताओं को हरा कर हरियाणा में एक इतिहास रचते हुए राज्य की सभी 10 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल की थी । भाजपा 2024 के लोक सभा चुनाव में भी हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने के मिशन में जुटी हुई है।

इससे पहले शुक्रवार को जेपी नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे, जहां उन्होंने रोड शो और रैली कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास किया और इसके बाद हिमाचल प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा भी की।

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment