Jammu-Kashmir weather: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर में तापमान माइनस 2.1 डिग्री

Last Updated 24 Dec 2023 11:57:53 AM IST

पूरे कश्मीर में रविवार को शीत लहर जारी रही और श्रीनगर शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।


जम्मू-कश्मीर में शीत लहर जारी, श्रीनगर में तापमान माइनस 2.1 डिग्री

मौसम विज्ञान विभाग के एक बयान में कहा गया है कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमशः शून्य से 3.5 और शून्य से 3.9 डिग्री नीचे था।

लद्दाख के लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 10.2 और कारगिल में माइनस 6.8 दर्ज किया गया।

जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 9.6, कटरा में 8.8, बटोट में 6.5, भद्रवाह में 2.6 और बनिहाल में 7.2 दर्ज किया गया।

कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment