मेघायल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Last Updated 08 Dec 2023 10:46:00 AM IST

मेघालय में शुक्रवार सुबह कम तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


3.8 तीव्रता के भूकंप का केंद्र शिलांग शहर से 14 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में था।

भूकंप के झटके क्षेत्र में महसूस किए गये।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर लिखा, ''शिलांग में 8 दिसंबर 2023 को 8 बजकर 46 मिनट पर 3.8 की तीव्रता से भूकंप आया। जिसका अक्षांश: 25.47 और लंबाई: 91.75 और गहराई 14 किमी है।''

एक हालिया अध्ययन में, क्षेत्र में भूकंप आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए एक भूकंपीय मानचित्र भी विकसित किया गया था।

आईएएनएस
मेघायल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment