Jammu-Kashmir: गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जोड़ा
Last Updated 27 Nov 2023 07:47:41 AM IST
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार रविवार को बिजली ग्रिड से जोड़ा गया।
![]() गुरेज सेक्टर को आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जोड़ा |
अधिकारियों ने कहा कि अब तक सीमांत क्षेत्र गुरेज बिजली के लिए डीजल जनरेटर पर निर्भर था।
कश्मीर बिजली वितरण निगम लिमिटेड (KPDCL) ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) इसकी घोषणा की।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
KPDCL is thrilled to share that Gurez now enjoys Grid connectivity with the successful charging of the 33kV Line and RSTN Dawar overcoming challenging terrain. This marks a significant milestone as it brings electricity to the only area in Kashmir that relied on DG sets. pic.twitter.com/QZixkxywn6
— Kashmir Power DISCOM (@KPDCLOfficial) November 26, 2023
| Tweet![]() |