पंजाब के संगरूर में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, बच्चे समेत 6 लोगों की मौत

Last Updated 02 Nov 2023 12:51:33 PM IST

पंजाब के संगरूर जिले में दो ट्रकों के बीच एक कार के कुचल जाने से चार साल के बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


बुधवार रात जब यह हादसा हुआ तब कार सवार मलेरकोटला से सुनाम की ओर जा रहे थे। वे सुनाम कस्बे के रहने वाले थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन सभी की मौके पर ही मौत हो गई और स्थानीय लोगों को मलबे से शवों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।

स्थानीय विधायक एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्री अमन अरोड़ा ने हादसे पर दुख जताया है।
 

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment