पूर्वी लद्दाख में LAC पर निगरानी रख रही है Indian Air Force

Last Updated 03 Oct 2023 03:44:42 PM IST

भारतीय वायुसेना चीन से लगी सीमा पर विशेष चौकसी बरतते हुए लगातार निगरानी कर रही है। खासकर पूर्वी लद्दाख में वायुसेना द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर निगरानी की जा रही है। भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को दिल्ली में यह जानकारी दी।


पूर्वी लद्दाख में LAC पर निगरानी रख रही है Indian Air Force

वायु सेना अध्यक्ष, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायुसेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है। खासकर पूर्वी लद्दाख में लगातार निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हम खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही माध्यमों से सीमा पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हमारी परिचालन योजनाएं गतिशील हैं और विकासशील स्थितियों के अनुसार बदलती रहती हैं।

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बताया कि वायुसेना 97 हल्के लड़ाकू विमान तेजस मार्क 1ए खरीदने की अपनी योजना पर आगे बढ़ रही है। इसके अलावा एयर चीफ मार्शल चौधरी ने यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना को रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम की तीन यूनिट मिलीं। वायुसेना को अगले साल तक मिसाइल सिस्टम की शेष दो और यूनिट मिलने की उम्मीद है।

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मंगलवार को यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना अगले सात-आठ वर्षों में 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये के सैन्य प्लेटफॉर्म, उपकरण और हार्डवेयर को शामिल करने पर विचार कर रही है।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि अनिश्चित जियोपॉलिटिकल स्थिति ने एक मजबूत सेना की आवश्यकता को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना क्षेत्र में भारत की सैन्य ताकत को प्रदर्शित करने का आधार बनी रहेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि अग्निपथ योजना के सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए वायुसेना ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। थिएटराइजेशन योजना पर उन्होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है।

वायु सेना अध्यक्ष यहां मंगलवार को दिल्ली में, 8 अप्रैल को होने वाले वायु सेना दिवस की तैयारी के संबंध में जानकारी दे रहे थे। इस दौरान बताया गया कि 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस का अवसर प्रयागराज निवासियों के लिए यादगार रहेगा।

वायु सेना दिवस के मौके पर प्रयागराज में वायु सेना द्वारा अपने शौर्य का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। यहां प्रयागराज में एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होगा। जिसमें सेना के कई विमान अपना करतब दिखांएगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment