Nuh में आज बृजमंडल शोभायात्रा को निकालने का आह्वान, पुलिस ने नहीं दी इजाजत, इलाके में कड़ी सुरक्षा

Last Updated 28 Aug 2023 06:49:22 AM IST

सर्व जातीय हिंदू महापंचायत की ओर से सोमवार को ‘शोभा यात्रा’ निकालने का आह्वान किए जाने के मद्देनजर हरियाणा के नूंह और अन्य इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्राधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद यात्रा का आह्वान किया गया है।


Nuh में बृजमंडल शोभायात्रा का आह्वान

अधिकारियों ने बताया, कड़ी निगरानी रखने के लिए अर्धसैनिक बलों सहित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और अंतरराज्यीय तथा अंतर जिला सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नूंह जिला प्रशासन ने सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है।

सर्व जातीय ¨हदू महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृजमंडल शोभायात्रा को फिर से निकालने का 13 अगस्त को आह्वान किया था। विहिप ने कहा, शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुछ हफ्ते पहले हुई नूंह ¨हसा का जिक्र करते हुए रविवार को पंचकूला में कहा, ‘यात्रा’ की अनुमति नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा, यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं। उन्होंने कहा, कानून-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। स्थानीय लोगों ने कहा, अगर अनुमति दी जाती है तो उन्हें धार्मिक यात्रा आयोजित करने में कोई आपत्ति नहीं है।

उन्होंने कहा, यात्रा के दौरान कोई भड़काऊ नारेबाजी नहीं की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को चंडीगढ़ में डीजीपी शत्रुजीत कपूर के साथ बैठक की।

भाषा
नूंह


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment