सोनिया, राहुल आज कश्मीर में मुगल गार्डन का करेंगे दौरा

Last Updated 27 Aug 2023 11:45:25 AM IST

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के एक स्थानीय होटल में रात बिताने के बाद, कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और उनके बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को डल झील के आसपास प्रसिद्ध मुगल उद्यान का दौरा करने वाले हैं।


सोनिया, राहुल आज कश्मीर में मुगल गार्डन का करेंगे दौरा

परिवार ने निगीन झील के किनारे होटल 'दार-अल-सलाम' में रात बिताई।

कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि परिवार डल झील के आसपास मुगल गार्डन का दौरा करेगा। पहले की रिपोर्टों में कहा गया था कि परिवार रविवार को गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट का दौरा करेगा, लेकिन सूत्रों ने कहा कि इसके बजाय परिवार ने अब मुगल उद्यान जाने का फैसला किया है।

वही सूत्रों ने कहा कि परिवार कश्मीर घाटी की निजी यात्रा पर है।

राहुल गांधी लद्दाख क्षेत्र की अपनी सप्ताह भर की यात्रा समाप्त करने के बाद शुक्रवार को यहां पहुंचे और शनिवार को उनकी मां भी उनके साथ आ गई।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment