Train Fire: लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत, कई झुलसे

Last Updated 26 Aug 2023 09:10:04 AM IST

तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री ट्रेन के कोच में आग लगने से दस लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।


शनिवार तड़के मदुरै रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच में भयानक आग लग गई। आग लगने का कारण कुछ यात्रियों का ट्रेन में कॉफी बनाना बताया जा रहा है। इस दौरान सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयानक रुप ले लिया।

मदुरै जिला कलेक्टर एम.एस. संगीता ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे मदुरै रेलवे स्टेशन पर कोच में आग लगने की घटना हुई। कोच में तीर्थयात्री थे और वे उत्तर प्रदेश से यात्रा कर रहे थे। आज सुबह जब उन्होंने कॉफी बनाने की कोशिश की और गैस स्टोव जलाने की कोशिश की, तो सिलेंडर में विस्फोट हो गया। 55 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और अब तक 9 शव निकाले गए हैं...बचाव अभियान जारी है।

यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में हुई।

घटना ट्रेन में अवैध रूप से खाना पकाने के दौरान हुई। जानकारी के मुताबिक कोच के अंदर ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गई और आग लग गई।

बताया जा रहा है कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। प्रभावित कोच में कुल 55 यात्री थे। खाना पकाने के प्रयास के दौरान आग भड़क गई और एक बड़ी घटना का रुप ले लिया ।

हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन मदुरै रेलवे स्टेशन से 1 किमी दूर एक यार्ड में खड़ी थी और यात्री दर्शन के लिए मीनाक्षी मंदिर के लिए निकलने वाले थे। मदुरै से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

ट्रेन जब मदुरै रेलवे स्टेशन पहुंची तो कई लोग उतर चुके थे।

दक्षिणी रेलवे ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आग लगने की घटना शनिवार तड़के पांच बजकर 15 मिनट पर हुई और मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने सुबह सात बजकर 15 मिनट पर लपटों पर काबू पा लिया।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘यह एक प्राइवेट पार्टी कोच था, जिसे कल (25 अगस्त को) नागरकोविल जंक्शन पर ट्रेन संख्या 16730 (पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस) में जोड़ा गया था। डिब्बे को अलग कर मदुरै रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया था। इस डिब्बे में यात्री अवैध रूप से गैस सिलेंडर लेकर आए थे और इसी वजह से आग लगी। आग लगने की भनक मिलने पर कई यात्री कोच से बाहर निकल गए। कुछ यात्री प्लेटफार्म पर ही उतर गए।’’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘डिब्बे में सवार यात्रियों ने 17 अगस्त को लखनऊ से यात्रा शुरू की थी। उनका कल (27 अगस्त को) चेन्नई जाने का कार्यक्रम था… चेन्नई से वे लखनऊ लौटने वाले थे।’’

घटनास्थल पर बिखरे हुए सामान में एक सिलेंडर और आलू की एक बोरी मिली है, जिससे पता चलता है कि डिब्बे में खाना पकाया जा रहा था।

दक्षिणी रेलवे ने तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment