मालदा में BSF की फायरिंग में बांग्लादेशी घुसपैठिया ढेर

Last Updated 23 Aug 2023 01:39:04 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में कंटीली बाड़ पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गोली मार दी। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।


सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग मंगलवार देर रात तब हुई जब 70वीं बटालियन के जवान मालदा जिले के कालियाचक पुलिस स्टेशन के तहत नाओदा इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र पर गश्त कर रहे थे।

गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए को कंटीली बाड़ पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश करते हुए देखा।

उन्होंने पहले आवाज देकर घुसपैठिए को सीमा पार करने से रोकने की कोशिश की। लेकिन उसने चेतावनी नहीं सुनी। इसके बाद सीमा सुरक्षा कर्मियों ने फायरिंग कर दी जिससे वह घायल हो गया और बाद में बुधवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि बीएसएफ ने मामले में आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment