LG मनोज सिन्हा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में लौट रहा फिल्म पर्यटन

Last Updated 18 Aug 2023 03:36:28 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि दो साल पहले नई फिल्म नीति शुरू होने के बाद कश्मीर में 300 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग की गई है, जिसके चलते केंद्र शासित प्रदेश में फिल्म पर्यटन का पुनरुद्धार हुआ है।


मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को श्रीनगर के जीरो ब्रिज में टीवी सीरीयल 'पश्मीना' (पारंपरिक कश्मीरी शॉल बुनाई का धागा) की पहले दिन की शूटिंग का उद्घाटन किया।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि जम्मू-कश्मीर एक बार फिर पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है।

''1980 का वह युग लौट रहा है जब हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग कश्मीर में होती थी।''

मनोज सिन्हा ने कहा, "फिल्म पर्यटन के पुनरुद्धार से जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी और युवाओं को आजीविका के अवसर मिलेंगे।"
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment