पंजाब में 77 किलो हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार

Last Updated 06 Aug 2023 01:48:02 PM IST

इस साल की सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी में से एक में पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दो ऑपरेशनों में चार ड्रग तस्करों को पकड़ा है और 77 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी।


पंजाब में 77 किलो हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार

दो अलग-अलग कार्रवाईयों में 41 किलोग्राम और 36 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किये गये। साथ ही तीन तमंचे भी बरामद किए गए।

यादव ने ट्वीट किया, “ये मॉड्यूल पंजाब में बड़े पैमाने पर सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे।”

उन्होंने कहा, “एनडीपीएस अधिनियम के तहत एसएसओसी (स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल), फाजिल्का में प्राथमिकी दर्ज की गई है और नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।”

पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार, राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment