महाराष्ट्र : कुएं में फंसे चार श्रमिकों में से तीन के शव बरामद, चौथे की तलाश जारी

Last Updated 04 Aug 2023 03:36:24 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे जिले के इंदापुर तहसील में एक अगस्त को एक निर्माणाधीन कुएं में मिट्टी और कंक्रीट धंसने के बाद फंस गए चार श्रमिकों में से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने तीन श्रमिकों के शव बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि आज दोपहर शवों को निकाला गया है जबकि चौथे श्रमिक की तलाश जारी है।

फंसे हुए चार श्रमिकों को बचाने का अभियान आज सुबह चौथे दिन एनडीआरएफ ने फिर शुरू किया।

भीगवान पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक दिलीप पवार ने कहा, ''एनडीआरएफ के जवानों ने कुएं से तीन शव बरामद किए हैं और चौथे श्रमिक की तलाश जारी है।''

यह घटना मंगलवार की शाम महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंदापुर तहसील के म्हसोबाची वाडी गांव में हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार यह कुआं 100 फुट गहरा और 120 फुट व्यास वाला है और इस स्थल का उपयोग पहले बालू उत्खनन के लिए किया जाता था।

उन्होंने बताया कि कुएं के निर्माण के दौरान भीतरी कंक्रीट की दीवार धंस गई और मलबा गिरने कंक्रीट की दीवार के किनारे काम कर रहे लोग मलबे के नीचे दब गए थे।


 

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment