जुमे की नमाज के मद्देनजर Gurugram में बढ़ाई सुरक्षा, नूंह SP का तबादला

Last Updated 04 Aug 2023 03:00:02 PM IST

शुक्रवार की नमाज के मद्देनजर गुरुग्राम के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और 31 जुलाई की हिंसा के नतीजे में नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया।


जुमे की नमाज के मद्देनजर Gurugram में बढ़ाई सुरक्षा

नूंह जिले में हिंसा के कारण मंगलवार को शहर के कई हिस्सों में अशांति देखी गई, इसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई।

गुरुग्राम में एक समुदाय के नेता ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के सदस्य गुरुग्राम में किसी भी मस्जिद या खुली जगह पर शुक्रवार की नमाज नहीं अदा करेंगे।

एसीपी (अपराध) वरुण दहिया ने कहा, "शहर में पूरी तरह शांति है। हमारी टीमें जिले भर में तैनात हैं। गुरुवार को जिले में हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं हुई।"

इसके अलावा, जिले में झड़पें शुरू होने के कुछ दिनों बाद नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की रैली में जब हिंसक झड़प हुई तो एसपी छुट्टी पर थे।

भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है।

आईएएनएस
गुरुग्राम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment