तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका; 8 लोगों की मौत, PM मोदी जताया दुख
तमिलनाडु के कृष्णागिरी ज़िले में एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को जोरदार धमाका हुआ है। धमाके में फैक्ट्री में काम करने वाले आठ लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
![]() |
धमाका तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुआ है। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल प्रभावितों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
पुलिस ने बताया कि अब तक गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां और बचाव दल आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
#WATCH | A total of eight deaths have been reported so far after due to an explosion in firecrackers factory in Krishnagiri district of Tamil Nadu: SP Krishnagiri Saroj Kumar Thakur
— ANI (@ANI) July 29, 2023
तमिलनाडु के इस हादसे पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है।
तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है। इस अत्यंत कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।… pic.twitter.com/YXLyUlweCN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2023
घटनास्थल पर मौजूद जिला कलेक्टर ने कहा कि विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मी अभी तक मलबे में फंसे लोगों की कुल संख्या का पता नहीं लगा सके हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों के बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
| Tweet![]() |