बंगाल के बीजेपी विधायक बिष्णु पद रे का निधन

Last Updated 25 Jul 2023 10:43:25 AM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बिष्णु पद रे का मंगलवार सुबह शहर के एक अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया।


बंगाल के बीजेपी विधायक बिष्णु पद रे का निधन

रे सोमवार से शुरू हुए विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए रविवार शाम कोलकाता आये थे।

लेकिन रविवार रात को सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शहर स्थित अस्पताल ले जाना पड़ा।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी शोक संदेश में लिखा. “मैं अपने सहयोगी और धूपगुड़ी से विधायक के दुखद और असामयिक निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं।  रे को दिल की बीमारी के कारण परसों पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भाजपा बंगाल विधायक दल की ओर से, मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले। ओम शांति।''

वह पहली बार विधायक थे और धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से पहले निर्वाचित भाजपा विधायक भी थे। 2021 में, वह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मिताली रॉय को हराकर निर्वाचित हुए।

प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को पहले उत्तरी कोलकाता में पार्टी के राज्य मुख्यालय लाया जाएगा और वहां से राज्य विधानसभा परिसर में लाया जाएगा जहां उनके साथी विधायक पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
 

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment