करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की यात्रा बाढ़ के कारण स्थगित

Last Updated 20 Jul 2023 04:21:03 PM IST

पंजाब में गुरदासपुर जिला प्रशासन ने रावी नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब तक की यात्रा को बृहस्पतिवार को स्थगित कर दिया।


गुरदासपुर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने तीर्थयात्रा दो दिन के लिए स्थगित करने की सिफारिश सरकार से की है।

उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान में स्थित सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव की समाधि गुरुद्वारा दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक से जोड़ता है।

जम्मू की उझ नदी में बुधवार को 2.60 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद रावी नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

अग्रवाल का कहना है कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने के बावजूद करतारपुर गलियारे को कोई खतरा नहीं है।

उन्होंने फोन पर ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हमने अगले दो दिन तक तीर्थयात्रा स्थगित करने की सिफारिश की है।’’

 

भाषा
चंडीगढ़/गुरदासपुर (पंजाब)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment