Jammu Kashmir: हंदवाड़ा में आतंकी साजिश नाकाम, पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में 2 IED बरामद

Last Updated 17 Jul 2023 03:54:04 PM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के वोधपुरा वन क्षेत्र से दो आईईडी(IED) बरामद किए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के मुताबिक, विशेष इनपुट के आधार पर सेना ने हंदवाड़ा पुलिस के साथ सुबह वोधपुरा जंगल में खोज अभियान शुरू किया। संयुक्त अभियान में एनएच-701 के पास वोधपुरा रिज (चोटी) से लगभग पांच और सात किलोग्राम के दो आईईडी बरामद किए गए।

संयुक्त टीम ने तुरंत पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। आईईडी की पहचान विस्फोटक डिटेक्टरों और आर्मी डॉग से लैस इंडियन आर्मी हाइली ट्रेंड्स एक्सप्लोसिव डिटेक्शन टीम द्वारा की गई थी।

किसी और आईईडी या आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना के लिए वोधपुरा जंगल क्षेत्र में सेना और हंदवाड़ा पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा गहन तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है। पुलिस ने कहा, "सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की तुरंत कार्रवाई से इलाके में एक बड़ी घटना टल गई।"
 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment