अमरावती में 'मौज-मस्ती' के लिए बिजली के झटके दे रहा था इलेक्ट्रीशियन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated 17 Jul 2023 09:13:33 AM IST

आंध्र प्रदेश में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विजयवाड़ा में दो इलेक्ट्रिशियन जानबूझकर अपने क्लास रूम में स्टील बेंच पर बैठी हाईस्कूल की तीन छात्राओं को "मौज-मस्ती के लिए" बार-बार बिजली के झटके दे रहे थे।


(सांकेतिक फोटो)

इस हैरान कर देने वाली हटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एडुपुगल्लू गांव के जिला परिषद स्कूल में हुई घटना के बाद एक लड़की बेहोश हो गई और बाकी दो भी बीमार पड़ गईं. छात्रों को अस्पताल ले जाया गया और शनिवार को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

आरोपियों की पहचान कांकीपाडु निवासी 30 वर्षीय मैरिवाडा सुरीबाबू और 45 वर्षीय विजया शेखर के रूप में हुई है, उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने मौज-मस्ती करने के लिए यह काम किया।

आरोपियों को स्कूल प्रबंधन ने बिजली के आउटलेट की मरम्मत के काम पर लगाया था। आरोपी सूरीबाबू ने सॉकेट बदलने के समय स्टील की बेंचों में बिजली के तार जोड़ दिए और बेंच पर बैठी तीन लड़कियों को बिजली का झटका लग गया।

आरोपी इलेक्ट्रिशियन बार-बार इस कृत्य को अंजाम देते रहे और लड़कियों की पीड़ा का आनंद लेते रहे। बाद में एक लड़की स्कूल परिसर में ही गिर गई।

हालांकि, लड़कियों ने घर पर अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया और उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिक्षा विभाग को भी शिकायत दी गई है। जांच जारी है।
 

आईएएनएस
अमरावती


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment