Bangladesh से लगी बिना बाड़ वाली सीमाओं का फायदा उठा रहे घुसपैठिए, तस्कर : Tripura CM

Last Updated 13 Jul 2023 07:20:02 PM IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठिए बिना बाड़ वाले सीमावर्ती इलाकों से या सीमा की बाड़ काटकर त्रिपुरा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।


Bangladesh से लगी बिना बाड़ वाली सीमा

साहा के पास गृह विभाग भी है, उन्‍होंने एक सार्वजनिक महत्व के नोटिस का जवाब देते हुए सदन को बताया कि त्रिपुरा के साथ 856 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा में से 50 किलोमीटर हिस्से में सीमा रक्षकों की आपत्ति सहित विभिन्न कारणों से बांग्लादेश से लगी सीमा पर बाड़ नहीं लगाई जा सकी है।

साहा ने कहा कि तस्कर और ड्रग तस्कर भी इन बिना बाड़ वाली सीमाओं के माध्यम से अपने अवैध व्यापार को अंजाम देने के लिए समान लाभ उठा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 18 बटालियन तैनात की गई हैं और राज्य पुलिस बीएसएफ के साथ समन्वय में घुसपैठ, तस्करी को रोकने के लिए सीमावर्ती गांवों में कड़ी निगरानी रख रही है। सीमा पार अपराध और अन्य अवैध गतिविधियां।
 
उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 से अब तक 235 बांग्लादेशी नागरिकों और रोहिंग्याओं को भारत में अवैध प्रवेश के आरोप में बीएसएफ और विभिन्न अन्य सुरक्षा बलों द्वारा त्रिपुरा में हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में 35 मामले दर्ज किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने विधायकों को बताया कि सरकार बांग्लादेश से घुसपैठ और नशीली दवाओं की तस्करी सहित किसी भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सीमा को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

साहा ने कहा, "सरकार त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है, ताकि सभी प्रकार की अवैध सीमा पार गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।"

आईएएनएस
अगरतला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment