हेलीकॉप्टर के आपात स्थिति में उतरने पर मैं बाल-बाल बची : ममता बनर्जी
Last Updated 30 Jun 2023 10:00:46 AM IST
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दो दिन पहले उस वक्त ‘‘बाल-बाल बची’’ थी, जब उनके हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण सेवोके में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।
![]() पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) |
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा कि वह उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दी गयी सभी की शुभकामनाओं से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि वह हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त चोटें आने के बाद धीरे-धीरे उससे उबर रही हैं।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे स्वास्थ्य के लिए सभी की शुभकामनाओं से बहुत अभिभूत हूं। मैं दो दिन पहले उस वक्त बाल-बाल बची थी, जब हेलीकॉप्टर सेवोके हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। ईश्वर की कृपा और चिकित्सा दल के समर्पित प्रयासों से, मैं चोटों से उबर रही हूं और घर पर फिजियोथेरैपी करा रही हूं।’’
| Tweet![]() |