Death By Noodles: हरियाणा में नूडल्स खाने से बिगड़ी थी तबीयत, भाई-बहन की मौत

Last Updated 30 Jun 2023 10:09:05 AM IST

हरियाणा के सोनीपत में पहले पराठे और फिर नूडल्स खाने के बाद कथित रूप से एक महिला और उसके तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।


परिवार के लोगों का दावा है कि बच्चों ने रात को पहले पराठे और फिर नूडल्स खाए थे, इसके बाद वे बीमार हो गए। पुलिस ने बताया कि मरने वाले बच्चों की पहचान हेमा (7) और तरूण (5) की मौत हो गई जबकि दोनों के बड़े भाई प्रवेश (8) को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उसकी हालत ठीक है।

परिजनों का कहना है कि रात को घर में पराठे बनाए थे, इसके बाद सोने से पहले नूडल्स भी खाया था, जिसके बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ी। नूडल्स पड़ोस की एक दुकान से खरीदा था। पुलिस ने बताया कि बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है।

सिटी थाना एसएचओ देवेंद्र शर्मा का कहना है कि परिजन बच्चों के नूडल्स खाने की बात कह रहे हैं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट होगा की दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
 

भाषा
सोनीपत


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment