केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुधाकरन के खिलाफ आपराधिक मामले के पीछे कांग्रेस नेताओं का हाथ: माकपा

Last Updated 25 Jun 2023 01:54:35 PM IST

मापका नेता और पूर्व मंत्री ए.के. बालन ने कहा है कि केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन के खिलाफ आपराधिक मामला उछालने के पीछे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का हाथ है।


बालन ने रविवार को यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि केरल में कुछ कांग्रेस नेता, जो 2026 में पार्टी की सत्ता में वापसी की उम्‍मीद कर रहे हैं, मुख्यमंत्री पद पर नजर गड़ाए हुए हैं और अन्य वरिष्ठ नेताओं का मुंह बंद करने की कोशिश कर रहे हैं।

सुधाकरन को क्राइम ब्रांच पुलिस ने जालसाज मोनसन मावुंकल से पैसे लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। सुधाकरन फिलहाल जमानत पर हैं। केरल उच्च न्यायालय ने उन्हें इस मामल में जमानत दे दी थी।

माकपा नेता ने कहा कि राज्य के विपक्षी नेता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी.डी. सतीशन के खिलाफ दर्ज सतर्कता मामला भी कांग्रेसियों की ही देन है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस एर्नाकुलम जिला सचिव ने सतीशन के खिलाफ मामला उठाया था।

बालन ने कहा कि केरल में कांग्रेस गुटबाजी का सामना कर रही है, और कुछ नेता राज्य का मुख्यमंत्री बनने की चाहत में दूसरों को मात देने की कोशिश कर रहे हैं।

बालन पर पलटवार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद बेनी बेहनन ने कहा कि सुधाकरन और सतीशन जैसे उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई के पीछे कोई कांग्रेसी नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस माकपा के विपरीत एक लोकतांत्रिक राजनीतिक दल है जिसने सत्ता हासिल करने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं पर शारीरिक हमला किया है।
 

आईएननस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment