प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु में 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को दिखाई हरी झंडी

Last Updated 10 Aug 2025 11:52:04 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार) को बेंगलुरु में बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।


बता दें कि बेंगलुरु मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन जनता को समर्पित करेंगे।

प्रधानमंत्री बेंगलुरु मेट्रो के चरण-तीन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी यहां के अपने लगभग चार घंटे के दौरे के दौरान तीन कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

पीएम मोदी आज सुबह एचएएल हवाई अड्डे पर उतरे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर और सड़क मार्ग से केएसआर बेंगलुरु (शहर) रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां वह केएसआर बेंगलुरु-बेलगावी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

वह अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और अजनी (नागपुर)-पुणे के बीच दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से येलो लाइन पर आरवी रोड (रागीगुड्डा) मेट्रो स्टेशन जाएंगे और यहां येलो लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक मेट्रो में सफर करेंगे।

कार्यक्रम के अनुसार, वहां से मोदी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) बेंगलुरु जाएंगे, जहां संस्थान के सभागार में वह बेंगलुरु मेट्रो चरण-तीन की आधारशिला रखेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा स्टेशन तक येलो लाइन का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से एचएएल हवाई अड्डे जाएंगे और अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

बेंगलुरु मेट्रो की आरवी रोड से बोम्मासंद्रा तक 19.15 किलोमीटर लंबी 16 स्टेशन वाली येलो लाइन 5,056.99 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है।

मेट्रो के चरण तीन के तहत बनने वाली ‘ऑरेंज लाइन’ 44.65 किलोमीटर लंबी होगी और इसके निर्माण पर अनुमानित 15,611 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

समयलाइव डेस्क
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment