पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त को तलब किया

Last Updated 25 Jun 2023 01:31:02 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव में हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को रविवार शाम राजभवन में एक बैठक के लिए तलब किया है।


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयुक्त को तलब किया

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह तीसरी बार है जब राज्यपाल ने सिन्हा को उनके सामने पेश होने के लिए कहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने सिन्हा को रविवार शाम को बैठक के लिए राजभवन आने को कहा है। उनसे राज्य की मौजूदा स्थिति और इस बारे में पूछा जाएगा कि हिंसा पर काबू क्यों नहीं पाया जा सका।’’

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने चुनाव संबंधी कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए पहले दो मौकों पर बोस से मुलाकात नहीं की थी।

पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा।

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment