SIA ने अनंतनाग में Lashkar-e-Taiba के सहयोगी का घर कुर्क किया : पुलिस
Last Updated 22 Jun 2023 08:57:42 PM IST
जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सुभानपोरा बिजबेहरा इलाके में एक आतंकवादी सहयोगी के आवासीय घर को कुर्क किया है। राज्य पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
![]() जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (SIA) |
पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान सुभानपोरा बिजबेहरा में आतंकवादी सहयोगी जुबैर अहमद गनई के पिता अब्दुल रहमान गनई के आवासीय घर को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किया गया पाया गया।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद की आय के दायरे में आने वाले आरोपियों की संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया यूए (पी) अधिनियम की धारा 25 के तहत एसआईए शोपियां द्वारा शुरू की गई।
| Tweet![]() |