शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, बेटी सुप्रिया सुले ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

Last Updated 09 Jun 2023 12:26:58 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को व्हाट्सएप(WhatsApp) पर धमकी मिली है।


शरद पवार को मिली धमकी, बेटी सुप्रिया ने लगाई न्याय की गुहार

इस बात की जानकारी खुद उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने दी है। सुप्रिया सुले ने बताया कि मुझे व्हाट्सएप पर शरद पवार के लिए धमकी का एक मैसेज मिला है।

इस मामले में एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की गुहार लगाई है। वह मुंबई पुलिस से मिलने भी पहुंची।

सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सएप पर पवार साहब के लिए एक संदेश मिला। मैं बस न्याय मांगने आई हूं। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं। वहीं सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगर मेरे पिता शरद पवार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा।

बता दें कि शरद पवार की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है।

सुप्रिया ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से भी न्याय की गुहार लगाती हूं। इस तरह की हरकतें और निचले स्तर की राजनीति हैं बंद होनी चाहिए।



बताया जा रहा है कि वाट्सऐप पर मिली धमकी में कहा गया है कि शरद पवार (Sharad Pawar) तुम्हारा दाभोलकर जैसा हाल होगा।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment