Pakistan फिर नाकाम, अमृतसर में पाक ड्रोन से गिराई गई 5 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त

Last Updated 04 Jun 2023 06:20:36 AM IST

सीमा सुरक्षा बल (BSF) और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को अमृतसर के एक गांव से पाकिस्तानी ड्रोन (pakistani drone) द्वारा गिराई गई 5 किलोग्राम से अधिक संदिग्ध हेरोइन की खेप जब्त की (consignment of heroin seized) है।


अमृतसर में पाक के ड्रोन से गिराई गई 5 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त

बीएसएफ (BSF)ने कहा, राय गांव के बाहरी इलाके में एक ड्रोन की हल्की गूंज सुनाई दी और ऐसा लगा कि ड्रोन से कुछ गिराया गया है। इसके बाद इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।

तलाशी अभियान के दौरान जवानों ने खेतों में से संदिग्ध नशीले पदार्थो के पांच पैकेटों से भरी एक बड़ी खेप बरामद की। खेप के साथ एक लोहे की अंगूठी भी बंधी मिली।

बरामद की गई संदिग्ध हेरोइन की खेप का कुल वजन लगभग 5.5 किलोग्राम था। आगे कहा कि पाकिस्तान द्वारा तस्करी के एक और नापाक प्रयास को बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा संयुक्त प्रयासों और समय पर कार्रवाई के कारण नाकाम कर दिया गया।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे सीमा पार नशीले पदार्थो की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि संदिग्ध गतिविधि पर तेजी से प्रतिक्रिया के कारण बड़ी मात्रा में हेरोइन की बरामदगी हुई है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से ड्रग्स लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के अनुरूप पंजाब पुलिस राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पंजाब पाकिस्तान के साथ कांटेदार तार की बाड़ के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है।

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment