Congress कर्नाटक को ATM की तरह करेगी इस्तेमाल- BJP

Last Updated 18 May 2023 03:22:53 PM IST

भाजपा ने कर्नाटक में सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाने के कांग्रेस आलाकमान के फैसले की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने राज्य के लिंगायत और दलित समुदाय का अपमान किया है। इसके साथ ही भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस अब कर्नाटक को भी एटीएम की तरह ही इस्तेमाल करेगी।


Congress कर्नाटक को ATM की तरह करेगी इस्तेमाल- BJP

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस के फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा कि, पहली बार कर्नाटक में एक ऐसी सरकार होगी जो न तो उप-क्षेत्रीय आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करती है और न ही राज्य के प्रमुख समुदायों का। मनोनीत मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दोनों नेता दक्षिण कर्नाटक से आते हैं।

मालवीय ने कांग्रेस पर लिंगायत और दलित समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार कर्नाटक में शक्तिशाली लिंगायत समुदाय या अनुसूचित जाति से कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा। कांग्रेस पर जानबूझकर एमबी पाटिल और जी परमेश्वर को छोड़ देने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इन दोनों को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता था लेकिन कांग्रेस इन दोनों वरिष्ठ नेताओं और इनके समुदायों को अपमानित करने पर तुली हुई है।

कांग्रेस पर अब कर्नाटक को एटीएम की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मालवीय ने एक कार्टून भी शेयर किया जिसमें यह दावा किया गया है कि भ्रष्टाचार के मामले में सिद्धारमैया पर 50 आरोप और डीके शिवकुमार पर 19 आरोप हैं। उन्होंने इसे भ्रष्टाचार की जीत करार देते हुए कहा कि सिद्धारमैया एक प्लेसहोल्डर सीएम तक ही सिमट कर रह जाएंगे और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ही सरकार चलाएंगे,ज्यादातर मंत्रियों को नियुक्त करेंगे और दिल्ली में गांधी परिवार को खुश करने के लिए कर्नाटक को एक एटीएम के तौर पर सीमित कर देंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment