कर्नाटक मुख्यमंत्री पर बन गई बात: शिवकुमार बोले- पार्टी के हित में लिया फैसला

Last Updated 18 May 2023 12:22:59 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने के बाद, डीके शिवकुमार ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के हित में इस फैसले को स्वीकार किया है।


डीके शिवकुमार

पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के आवास पर मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, पार्टी आलाकमान ने फैसला लिया है।

कर्नाटक राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार, जिन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया गया है। शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी के व्यापक हित में फैसला लिया है।

लगातार तीन दिनों तक बैक टू बैक मीटिंग करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्दारमैया को शीर्ष पद के लिए और शिवकुमार को डिप्टी सीएम बनाकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया।

दोनों नेताओं में सीएम पद के लिए होड़ लगी थी।

बेंगलुरु रवाना होने से पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के दिल्ली आवास पर कर्नाटक के नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने बैठक की। इसके बाद केसी वेणुगोपाल, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक बार फिर बैठक की।

बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, "टीम कांग्रेस कर्नाटक के लोगों की प्रगति, कल्याण और सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। हम 6.5 करोड़ कन्नडिगाओं से वादा किए गए 5 गारंटी को लागू करेंगे।"

डीके शिवकुमार ने भी ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं।


10 मई को हुए मतदान में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीतीं, भाजपा ने 66 और जद (एस) ने 18 सीटें जीतीं।

 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस/
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment