प्रधानमंत्री मोदी के 'धार्मिक' नारे लगाने पर हैरान हूं: पवार

Last Updated 08 May 2023 09:02:33 AM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वह हैरान हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्नाटक (Karnataka Election) में चुनाव प्रचार के दौरान ‘‘धार्मिक’’ नारे (Religious slongans by Modi) लगाये।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार

कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा।

पवार ने एक क्षेत्रीय समाचार चैनल से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान धार्मिक नारे लगाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप चुनाव में किसी धर्म या धार्मिक मुद्दे को उठाते हैं तो इससे एक अलग तरह का माहौल बनता है और यह अच्छी बात नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव लड़ने के समय हम लोकतांत्रिक मूल्यों और धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं।’’

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment