Karnata Election : बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू

Last Updated 06 May 2023 11:27:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू कर दिया है।


बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू

बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी कर्नाटक में कई रैलियां और जनसभाएं कर चुके हैं। आज के रोड शो के बाद पीएम मोदी दो और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, पहली जनसभा दोपहर 3 बजे बादामी में होगी और दूसरी जनसभा शाम 5 बजे हावेरी में होगी।

बता दें कि आज रात भी पीएम मोदी बेंगलुरु राजभवन में ही रहेंगे और कल (रविवार) को वह बेंगलुरु में फिर रोड शो करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर सवा दो बजे पहली जन सभा शिवमोग्गा ग्रामीण में करेंगे और दूसरी जन सभा पौने पांच बजे नंजानगुडु में करेंगे। इसके बाद शाम छह बजे वह नंजानगुडु श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly Election) की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाएंगे।

मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा। चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।

कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है, ऐसे में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूरी ताकत झोंक दी है।
 

समयलाइव डेस्क
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment