इस्तीफे के ऐलान के बाद शरद पवार पहुंचे NCP ऑफिस, लोगों से की मुलाकात; नए अध्यक्ष के नाम पर मंथन जारी

Last Updated 03 May 2023 11:50:22 AM IST

शरद पवार के एनसीपी (NCP) चीफ के पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद नए अध्यक्ष पर सस्पेंस बरकरार है। अध्यक्ष की दौड़ में अजीत पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम आगे चल रहा है।


पवार  के इस्तीफे के बाद बुधवार को मुंबई में अजित पवार के घर पर एनसीपी विधायकों की अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में एनसीपी के वरिष्ठ नेता मौजूद है। वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी आज सुबह 10:30 बजे यशवंतराव चव्हाण सेंटर पहुंच गए हैं।

 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा के एक दिन बाद शरद पवार ने बुधवार को यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही रोजाना की तरह लोगों से मुलाकात की।

पवार (82) ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह राकांपा अध्यक्ष पद छोड़ रहे हैं, लेकिन सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे।

उनकी इस घोषणा से पार्टी नेता और कार्यकर्ता हैरान थे। इस मौके पर कुछ कार्यकर्ता तो रो पड़े और पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग करने लगे।

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने मंगलवार को बाद में ऐलान किया कि उनके काका (चाचा) शरद पवार को अपने फैसले पर और सोचने के लिए दो से तीन दिन लगेंगे।

राकांपा के एक पदाधिकारी ने बुधवार को कहा कि शरद पवार यहां यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सामान्य तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से मिल रहे हैं।

पवार ने नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई है।

पवार के ऐलान से करीब दो सप्ताह पहले ही उनकी बेटी और पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने संकेत देते हुए कहा था कि आगामी 15 दिन में राजनीतिक क्षेत्र में दो ‘विस्फोट’ होंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में।

शरद पवार के पद छोड़ने की घोषणा के बाद राज्य में कुछ जगहों पर पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि वे भी अपने पद छोड़ रहे हैं।

अजित पवार ने राकांपा पदाधिकारियों से उनके पद नहीं छोड़ने का आग्रह किया।

समय लाइव डेस्क/भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment