Karnataka Election : राहुल गांधी ने भाषणों में चुटकी लेते हुए पीएम मोदी पर साधा निशाना

Last Updated 03 May 2023 07:47:25 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर 'अपने भाषणों के दौरान अपनी पार्टी के अन्य नेताओं के नामों का उल्लेख नहीं करने और केवल अपने बारे में बात करने' के लिए निशाना साधा।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल ने मंगलवार को यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "इस दुनिया में केवल नरेंद्र मोदी (Narandra Modi) ही नहीं हैं, और भी लोग हैं।"

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "मोदी जी, अपने नेताओं के बारे में भी थोड़ी बात कर लीजिए, कर्नाटक के बारे में बात कीजिए, युवाओं के बारे में बात कीजिए।"

राहुल ने कहा, "मैं जब भी किसी मंच पर जाता हूं तो सबसे पहले, अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम लेता हूं। मगर भाजपा की सभाओं में प्रधानमंत्री किसी और नेता का नाम नहीं लेते। मैं सिद्दारमैया जी, शिवकुमार जी, खड़गे जी का नाम लेता हूं .. मगर मोदी जी कभी अपनी पार्टी के किसी नेता के बारे में बात नहीं करते।"

उन्होंने कहा, "वह येदियुरप्पा (Yeddyurappa) जी या बोम्मई (Bommai) जी का नाम नहीं लेते हैं, जैसे कि वे मौजूद नहीं हों। कर्नाटक (Karnataka) का हर व्यक्ति पूछ रहा है - मोदी जी कभी भी भाजपा नेताओं का नाम क्यों नहीं लेते।"

राहुल गांधी के इस बयान को महत्व इसलिए मिला, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा शिवमोग्गा जिले के रहने वाले हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, "कांग्रेस की बैठकों में हम कभी भी हिंसा या घृणा के बारे में बात नहीं करते हैं। हमारे कार्यकर्ता 'नफरत के बाजार' में 'प्यार की दुकान' खोलते हैं, वे देश को एकजुट करते हैं, वे जहां भी जाते हैं, भाईचारा फैलाते हैं। हम सभी जातियों, सभी धर्मों, सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं।"

उन्होंने कहा, "यह (शिवमोग्गा) कर्नाटक के गृहमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है। पुलिस उप-निरीक्षक के लिए भर्ती परीक्षा में भारी भ्रष्टाचार हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी कभी भी कर्नाटक के गृहमंत्री का नाम नहीं लेते हैं। वह केवल अपने बारे में बात करते हैं ..। कर्नाटक सरकार ने पिछले तीन साल में क्या किया, उसके बारे में एक शब्द बोलते।"

राहुल ने आगे कहा कि भाजपा ने तीन साल पहले लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाकर कर्नाटक में बनी सरकार को चुरा लिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे ठेकेदार संघ के पत्र का भी जिक्र किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हर ठेके पर करीब 40 फीसदी कमीशन मांगा जाता है।

राहुल ने आगे गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जल विवाद का जिक्र किया और पूछा, "जब बाढ़ आई तो आपने कर्नाटक के लिए क्या किया। बीते तीन साल में आपने कर्नाटक के लिए क्या किया?"

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री यहां आते हैं, बात करते हैं कि कैसे कांग्रेस ने उन पर 91 बार हमला किया है..सवाल प्रधानमंत्री के बारे में नहीं है, बल्कि कर्नाटक के लोगों के बारे में है।

आईएएनएस
शिवमोग्गा (कर्नाटक)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment