Giaspura Gas Leak: लुधियाना में गैस लीक से हड़कंप, 9 लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

Last Updated 30 Apr 2023 10:16:55 AM IST

लुधियाना के एक रिहायशी इलाके में रविवार को एक फैक्ट्री से गैस का रिसाव होने से 9 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग बीमार है।


इनमें से कई लोगों ने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। पुलिस ने इस इलाके को सील कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

सूत्रों ने बताया कि सांस लेने में दिक्कत की शिकायत करने वाले लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौक पर पहुंच गई है।

 

साथ ही इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत है। कुछ लोग जान बचाने के लिए अपने अपने घरों से बाहर आ गए।

मौके पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को बुलाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, "लुधियाना के गियासपुरा इलाके में एक फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। और विवरण जल्द ही।"
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment